AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद से स्थापित एवं उनके उत्तराधिकारी परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से राजधानी की उत्कृष्ट शिक्षण संस्था शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 12 फरवरी 2022 को समाज सुधार हेतु अग्रणी रहे स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती का पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ आयोजन किया गया।आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती ने न केवल हिंदू समाज को नई चेतना प्रदान की बल्कि समाज में फैलीअनेक संस्कार गत कुरीतियों से छुटकारा दिलाकर नारी शिक्षा तथा विधवा विवाह को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने प्रवचनों के माध्यम से भारत वासियों को राष्ट्रीयता का उपदेश दिया तथा भारतीयों को देश पर मर मिटने के लिए प्रेरित किया।द्यउनके विचार आज भी हमारे बीच प्रासंगिक हैंद्य इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी एसचिव एण्सीण्साधवानीए प्रबंधन सदस्य भगवान बावानीए विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने स्वाम के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की और विद्यालय की छात्राओं को उनके आदर्शों का पालन करने हेतु प्रेरित किया।इसी क्रम में विद्यालय की प्राचार्या अमृता मोटवानी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं से कहा कि वे स्वामी दयानंद सरस्वती के महान आदर्शों को हृदय से स्वीकार करें और अपने कार्यों से देशनिष्ठ बनने का प्रयास करें। अग्रिम कड़ी के रूप में विद्यालय की संगीत शिक्षिका पूर्णिमा पटेल ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन से जुड़े तथ्यों से अवगत कराया।
0 Comments:
Post a Comment