AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्र लक्ष्य मूलचंदानी का अंतरराष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिताश् में उत्कृष्ट प्रदर्शन।
परमहंस संत हिरदाराम जी के आशीर्वाद से संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में माह अप्रैल 2021 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्अखंड सिंधी सेवा फाउंडेशनश् द्वारा ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से श्अंतरराष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिताश् का आयोजन किया गया थाए जिसमें विद्यालय के कक्षा पाँचवी के छात्र लक्ष्य मूलचंदानी द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम चरण में द्वितीय स्थान प्राप्त कर परिवारए विद्यालय एवं समाज को गौरवान्वित कराया गया । पुरस्कार स्वरूप छात्र को ₹11000 की राशिए प्रमाण.पत्र एवं स्मृति.चिन्ह प्रदान उनकी प्रतिभा को सम्मानित किया गया ।उल्लेखनीय है कि सिंधी.भाषा विषय की शिक्षिका सुश्री मोहिनी शिरवानी जी के मार्गदर्शन में छात्र ने अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त करने का सार्थक प्रयास किया।प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों एवं समाज में सिंधी भाषा को प्रोत्साहित कर छात्रों की प्रतिभा को मुखरित करना रहा।संस्था के अध्यक्ष परम श्रद्धेय संत सिद्ध भाऊ ने छात्र की इस शानदार एवं भव्य उपलब्धि हेतु असीम शुभकामनाएँ संप्रेषित करते हुए उनके भविष्य की उज्ज्वल कामना की। संस्थान उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सी साधवानीए सह.सचिवए केण् एल रामनानीए प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानीए विद्यालय प्राचार्य डॉण् अजय कांत शर्माए उप.प्राचार्या रीटा गुरबाणीए कोऑर्डिनेटर्स एवं शिक्षकों ने छात्र को उनके पिता श्री कन्हैया मूलचंदानी की उपस्थिति में इस भव्य सफलता पर शुभकामनाएँ संप्रेषित कर उनकी दीप्तिमान जीवन की मंगलकामना की।
0 Comments:
Post a Comment