AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय मार्षल आर्ट कार्यषाला का समापन
बुधवार दिनांक 02.02.2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के स्पोटर््स कमेटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 01 और 02 फरवरी, 2022 को दो दिवसीय मार्षल आर्ट कार्यषाला का आयोजन किया गया। इसमें विषय विषेषज्ञ के रूप में अंकित शर्मा, स्वर्ण पदक विजेता, मार्षल आर्ट, भोपाल उपस्थित थे। इसका मुख्य उद्देष्य छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षित करना था। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि स्पोटर््स कमेटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यषाला छात्राओं में आत्मरक्षा हेतु सहयोगी सिद्ध होंगीं। महिला सषक्तिकरण हेतु आत्मरक्षा तकनीकों का ज्ञान होना आवष्यक है। परमात्मा ने महिलाओं को यह शक्ति प्रदान की है कि वह असुरक्षा के भाव को महसूस कर सके। हमारी आत्मरक्षा के लिए मानसिक एवं शारीरिक गतिविधिओं में समन्वय होना आवष्यक है। विषय विषेषज्ञ अंकित शर्मा ने छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं आत्मरक्षा हेतु विभिन्न तकनीकों का प्रषिक्षण प्रभावी ढंग से दिया। उन्होंने कहा कि इन तकनीकों का उपयोग कर हम अपनी आत्मरक्षा बेहतर ढंग से कर सकते हैं।कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने स्पोटर््स कमेटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्यों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सुश्री निधि राजपूत
0 Comments:
Post a Comment