AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारतीय सिंधी समाज के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का हुआ समापन।
वीर हक़ीक़त राय जैसे शूरवीरों को आदर्श मानने वाला सिंधी समाज,देश और धर्म के प्रति सदैव समर्पित रहता है।-विधायक रामेश्वर शर्मा।संत हिरदाराम नगर।अखिल भारतीय सिंधी समाज द्वारा भोपाल एवं संत हिरदाराम नगर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम किया गया, संत नगर के साधु वासवानी स्कूल के नंदवानी सभागार में शपथ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के ओजस्वी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा सिंधी समाज हमेशा राष्ट्र एकता और विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है, धर्म की रक्षा की ख़ातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर हक़ीक़त राय जैसे सपूतों का समाज सिन्धी समाज है।राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल नागरानी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी देवानी प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी एव विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी,जिसमें भोपाल के सुरेश चंदनानी एवं संत नगर के किशोर आहूजा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल नागरानी ने बताया कि अखिल भारतीय सिंधी समाज पिछली सदी के छटवें दशक में अस्तित्व में आई है भारत में अलग-अलग शहरों में अध्यक्ष बनाए गए हैं अखिल भारतीय सिंधी समाज सर्व समाज के हित में समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्य हुए हैं, समाज को शिक्षत एवं सक्रिय करने के लिए नई ऊर्जा के साथ नए लोगों को जोड़ा जाएगा मध्यप्रदेश में इस दिशा में जहां-जहां सिंधी समाज के लोग हैं, वहा हर जिले में शाखा स्थापित की जाएगी । यहां कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी देवानी ने बताया कि राजधानी से यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है वह धीरे-धीरे जल्द ही पूरे प्रदेश में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी एवं सभी समाज को एक छतरी के नीचे लाकर, सम्पूर्ण प्रदेश को समाज के सकारात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे। सिंधी भाषा व संस्कृति के उत्थान के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे समाज के दूसरे तबकों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए हम सबका विकास सबका साथ के सिद्धांत पर आगे बढ़ेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने कुशल मंच संचालन करते हुवे,संगठन के प्रादेशिक विस्तार के साथ युवाओं को सामाजिक,राजनैतिक,सेवा आदि क्षेत्रों में सक्रिय करने की बात कही। व मुख्य मेहमान विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ वरिष्ठ पदाधिकारीगणो का समाजसेवियों का,सेवादारी सदस्यों का आभार माना।शपथ समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी,शिक्षाविद विष्णु गेहानी भाऊ अखिल भारतीय सिन्धी समाज के सीहोर जिलाध्यक्ष रतनलाल असुदानी, उपाध्यक्ष दुष्यंत दासवानी, ,सिन्धी पंचायत सन्तनगर ये अध्यक्ष साबूमल रिझवानी,सीहोर पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार आहूजा,वरिष्ठ पत्रकार हीरानंद लालवानी की गरिमामयी उपस्थिति साथ ही मुरलीधर बलवानी, वासुदेव कलवानी, गुलाब जेठानी हीरो केसवानी,शेट्टी चंदनानी, युवा नेता प्रवीण प्रेमचंदानी, सुनील ददलानी, मिक्की दास, रवि नारायण सत्तानी, अमित कुंदानी,विक्की बांगडे, हिमांशु,ललित रायचंदानी संत नगर सहित भोपाल के सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।शपथ ग्रहण पश्चात रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ रात्रि भोजन भी हुआ।
0 Comments:
Post a Comment