AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का कैम्पस में चयन
शुक्रवार, दिनांक 11 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बाॅयजूस द लर्निंन ऐप में महाविद्यालय की 4 छात्राओं कु. अंषिका अग्रवाल, कु. निकिता परमार, कु. स्नेहा अग्रवाल एवं कु. अंतरा गुप्ता का अकादमिक विषेषज्ञ के पद पर चयन हुआ। चयन प्रक्रिया में समूह चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार मुख्य बिन्दु थे। इन छात्राओं को इस पद हेतु 6 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज प्राप्त हुआ है।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्राएं सफलता अर्जित करने के लिए योजनाबद्ध प्रयास करें तथा समय का सही उपयोग कर स्वयं से प्रतिस्पर्धा करें।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं के कैम्पस चयन हेतु समस्त टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
डाॅ. मीनू टहिलयानी डाॅ. डालिमा पारवानी
कन्वीनर, टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल प्राचार्य
मो.नं. 9827475723
0 Comments:
Post a Comment