विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- हाईवे किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाई जा रही मुहिम, छतरपुर मैं.....
छतरपुर - कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ हुए सख्त,महोबा रोड़ पर फैले अतिक्रमण पर छतरपुर तहसीलदार,राजस्व टीम,नगरपालिका अमला एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में चली जेसीबी,हटा जा रहा अतिक्रमण--हाईवे किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाई जा रही मुहिम, छतरपुर तहसीलदार अशोक अवस्थी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण किया तो वह भी सख्ती से बड़ी कार्यवाही कलेक्टर संदीप जीआर
ने नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया को दिशा निर्देश देते हुए महोबा रोड़ पर सड़क किनारे भेलर अतिक्रमण को हटाने एवं सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था जिस पर आज छतरपुर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन और नगर पालिका आमला पहुंचा और हाईवे किनारे फैले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तो वही हाईवे किनारे बनी बाउंड्री को भी हटाया गया तो वही कलेक्टर के निर्देशन के बाद तहसीलदार अशोक अवस्थी ने महोबा रोड का सड़क के किनारे का हटाया गया अतिक्रमण, आरटीओ ऑफिस से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का कार्य , कार्यवाही में राजस्व अमला नगर पालिका की टीम पुलिस बल मुख्य रूप से मौजूद ।
0 Comments:
Post a Comment