सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- महिला अपराध की रोकथाम के लिए कानून की सहायता लेना आपका हक है
बैरसिया ।। गुनगा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत ग्राम महोली में महिला अपराध एवं स्वास्थ्य के प्रति एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमें महिलाओं व बालिकाओं, आंगनबाड़ी एवं आशा सहयोगिनी को एसपी भोपाल किरणलता केरकेट्टा एवं एसडीओपी केके वर्मा द्वारा जानकारी दी गई अपराध की रोकथाम के लिए बनाए कानून एवं समय-समय पर चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे गरिमा हेल्पलाइन नं. 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नं. 1098, महिला शिकायत पोर्टल नं. 0181, हेल्पलाइन नं. 8764862310 की जानकारी दी गई महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों, कानूनों के प्रति सजग करने, महिला अपराधों में कमी लाने तथा युवाओं, बालकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से बालिकाओं, महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई कार्यक्रम में समाजसेवी दीपक दुबे बैरसिया द्वारा महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड (नैपकिन) बांटे गए शिविर में महिलाओं को विधिक सहायता कानून की जानकारी दी गई कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाया गया इसमें संगनी संस्था भोपाल से हेमलता एडवोकेट, प्रार्थना मिश्रा एवं प्रदीप द्वारा महिलाओं को महिला कानूनों की जानकारी दी इसमें संविधान और महिलाएं, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर विधिक प्रावधान, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकार, बाल विवाह अधिनियम, महिला बंदियों के अधिकार के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 व पीड़ित प्रतिकर स्कीम की जानकारी दी गई कार्यक्रम में गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, भीकम सिंह, राजेंद्र सिंह, गजराज सिंह कुशवाह सरपंच धमर्रा जगन्नाथ सिंह, राजा गुर्जर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment