AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्कार विद्यालय में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी, उपाध्यक्ष सुरेष राजपाल, सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, समाज सेवी विष्णु बंसल, प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्या रेनू आसुदानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, समस्त षिक्षक षिक्षिकाओं द्वारा माँ सरस्वती का आह्वान किया गया एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर आरती उतारी गई। तत्पष्चात श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के प्रेरणादायी उद्बोधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया जिससे बच्चें उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन में ऊचाँईयों को प्राप्त कर सके। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुषील वासवानी ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि भारत के सारे त्योहार प्रकृति एवं के आधार पर है जिसमें से एक बसंत पंचमी का त्योहार भी है। अन्य देष शायद ही ऐसे त्योहार मनाते होगे मगर भारत में मनाए जाते है। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम जिस क्षेत्र में भी आगे बढ़े माँ सरस्वती का अषीर्वाद लेकर ही आगे बढ़े तो सफलता अवष्य प्राप्त होगी। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने सभी बच्चों को बसंत पंचमी की शुभकामना देते हुए कहा कि आज का पर्व ऋतु परिवर्तन की याद दिलाता है आज हम माँ सरस्वती को याद करते है। उन्होंने बच्चों को आने वाली वार्षिक परीक्षा में शत-प्रतिषत परीणाम लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित विष्णु बंसल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन का जो लक्ष्य है उसके लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए है इसी शुभकामनाओं के साथ में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। शीला शामनानी ने बच्चों को बसंत पंचमी की बधाई दी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई में सफल होने के लक्ष्य के लिए दृढ़ संकल्प ले। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत और कविताएं प्रस्तुत करते हुए एक सुन्दर वातावरण संजोया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव ने सभी का आभर व्यक्त करते हुए कहा कि यदि माँॅ सरस्वती का अवतार न होता तो दुनिया मौन और स्वर संगीत रहित रह जाती।
0 Comments:
Post a Comment