AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अपनी संस्था की महक दूसरों तक पहंचाएंरू डॉण् डालिमा संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर्स एंड फेयरवेल का आयोजन
गुरूवारए दिनांक 17 फरवरीए 2022 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम एवं अंतिम वर्ष की छात्राओं हेतु फ्रेशर्स एंड फेयरवेल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कोरोना से संबंधित समस्त सुरक्षा नियमों का गम्भीरता से पालन किया गया। इस आयोजन में मुख्य आकर्षण एवं मुख्य अतिथि आरण्जेण् शैजीए 93ण्5 रेड एफएम एवं निर्णायकों के रूप में डॉण् मंजू मेहता, न्यूज रीडर, डीडी न्यूज एवं पीण्आरण्ओण्, बीण्एसण्एसण्एसण् कॉलेज और रश्मि गोल्या, थियेटर आर्टिस्ट एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर उपस्थित थे। महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने कहा कि छात्राएं पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित न हों। जीवन में अपनी प्राथमिकताओं को तय करते हुए कार्य करें एवं आत्मनिर्भर बनें। जीवन की विपरीत परिस्थितियों से न घबरायें। संस्था छात्राओं में शिक्षा के साथ संस्कार समाहित करने हेतु प्रतिबद्ध है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने कहा कि आप इस संस्था की ब्रांड एम्बेसेडर बनकर इसकी महक को अपने व्यक्तित्व के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं। अंतर्मुखी बने एवं उच्च पद पर आसीन होकर जीवन के प्रत्येक क्षे़त्र में सफलता अर्जित करें। डॉण् मंजू मेहता ने कहा कि आज खुशी का दिन है। स्वागत एवं विदाई जीवन की सच्चाई है। इसका एक मंच पर आयोजन यह बधाई योग्य है। आपके महाविद्यालय की मूल्य आधारित शिक्षा, वातावरण सबको आकर्षित करता है। आत्म विश्वास जीवन का अहम हिस्सा है। आम से खास बनें। वरिष्ठ छात्राएं दूसरों के लिये आदर्श बनें एवं नवागन्तुक छात्राएं ज्ञान को सहजकर विनम्र बनें । रश्मि गोल्या ने सभी को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन में अंतिम वर्ष की छात्राओं हेतु मिस एसण्एचण्जीण्सीण्, मिस क्रियेटिव, मिस पंक्चुअल, मिस ट्विंकल एवं मिस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल का खिताब रखा गयाए वहीं प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु मिस फ्रेशर, मिस स्टाइलिश, मिस अमिएबल, मिस क्यूटीपाई एवं मिस ब्लेज़िंग स्टार का खिताब रखा गया। इसमें मिस एसण्एचण्जीण्सी कुण् अवनि शर्मा, बीण्एससीण् कम्प्युटर साइंस तृतीय वर्ष एवं मिस फ्रेशर कुण्चित्रा तिवारी, बीण्कॉमण् कम्प्युटर एप्लीकेशन प्रथम वर्ष रही।इस आयोजन में समस्त वरिष्ठ एवं नवागंतुक छात्राओं को उपहार भेंट किये गये। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी। छात्राओं के लिये यह दिन ऊर्जा एवं उत्साह से परिपूर्ण रहा।
0 Comments:
Post a Comment