AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन......
हमारा देष विविधता में एकता का देष है - डाॅ. डालिमा पारवानी सोमवार, दिनांक 21 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के भाषा विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देष्य छात्राओं में भाषा के महत्व को बताकर उसकी महत्ता एवं उपयोगिता को बताना था। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि यह तकनीकी का युग है। यूनेस्को द्वारा इस वर्ष 2022 हेतु अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का विषय बहुभाषीय षिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: चुनौतियां और अवसर दिया गया है। तकनीक एवं प्रौद्योगिकी ने कोविड की विषम परिस्थितियों के दौरान षिक्षा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपयोगिता को सिद्ध करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। हमारा देष विविधता में एकता का देष है।इस आयोजन में महाविद्यालय की छात्रा कु. हुजै़फा इंसाफ ने मातृभाषा के महत्व पर अपने विचार प्रभावी रूप से रखे एवं महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं प्रो. विभा खरे, विभागाध्यक्ष, फूड एंड न्यूट्रीषन विभाग द्वारा बंगाली गीत एवं प्रो. सोनिया शर्मा, सहा. प्राध्यापक, कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा पंजाबी गीत की प्रस्तुति दी गयी। इसी अवसर पर अंतर्महाविद्यालयीन एलक्यूषन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कु. अवनि शर्मा, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय ने प्रथम स्थान, कु. यषस्वी पिकले, आईपर काॅलेज ने द्वितीय एवं कु. सजाह अंसारी, कुषाभाऊ ठाकरे काॅलेज आॅफ नर्सिंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. मोनिका सिंह, डायरेक्टर, स्कोप काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, भोपाल एवं डाॅ. आनंद सिंदल, सहा. प्राध्यापक, हिन्दी, शा. कन्या महाविद्यालय, रतलाम थे।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस आयोजन हेतु भाषा विभाग को बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment