AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- रामेश्वर शर्मा की उपस्थिति में होगा 12 फरवरी को अखिल भारतीय सिन्धी समाज का कार्यक्रम :- जगदीश आसवानी
अखिल भारतीय सिन्धी समाज के उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि,अखिल भारतीय सिन्धी समाज मध्यप्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल नागरानी की अध्यक्षता में एवं मुख्यतिथि हुजर विधायक रामेश्वर शर्मा जी की व अखिल भारतीय सिन्धी समाज प्रदेश अध्यक्ष DR. CP देवानी उपस्थिति में,भोपाल सन्तनगर के नन्दवानी भवन ऑडिटोरियम में 12 फ़रवरी को आयोजित होगा,जिसमे संस्कृति कार्यक्रमो के साथ साथ भोपाल व सन्तनगर ईकाई को शपथ भी दिलाई जाएगी,व सीहोर इकाई के जिलाध्यक्ष रतनलाल असुदानी, सुजालपुर इकाई के अध्यक्ष गुलाबराय मोहनानी व समाजसेवी हीरो ज्ञानचंदानी का भी सम्मान किया जाएगा
0 Comments:
Post a Comment