AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास पर दस दिवसीय कार्यषाला का आयोजन
गुरूवार, दिनांक 10 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 10 फरवरी से 20 फरवरी, 2022 तक दस दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यषाला स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए रूबीकाॅन्स कंपनी के लाईफ स्किल्स् कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इसका मुख्य उद्देष्य छात्रों में रोजगार कुषलता बढ़ाना है, जिसमें काॅर्पोरेट टेªनर्स छात्राओं की साक्षात्कार में दक्षता को बढ़ाने हेतु कार्य करेंगें। इस कार्यषाला में छात्राओं को अपेक्षाओं को निर्धारित करना, संस्थान की संगठनात्मक संरचना को समझना, अपनी कमियों व शक्तियों का विष्लेषण करना, टेलीफोन वार्ता का अनुषासन, ग्रुप डिस्कषन, आईस ब्रेकिंग इत्यादि के विषय में विस्तार से बताया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि जीवन कौषल सम्पूर्ण जीवन में काम आने वाली कुषलता है ंऔर ये षिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अत्यंत आवष्यक है। इस कार्यषाला से महाविद्यालय की छात्राएं अवष्य लाभान्वित होंगी।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यषाला के सफल आयोजन हेतु समस्त टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment