AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विकास का दूसरा नाम ही रामेश्वर:-जगदीश आसवानी
संतनगर के वार्ड 5 में वोरवन गाँव की रोड़ हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के निर्देश पर बनकर तैयार हो गई है,जिसको लेकर रहवासियों में खुशी की लहर है,रहवासियों द्वारा माननीय विधायक का आभार प्रकट करते हुऐ कहा कि ये सड़क कई वर्षों तक चलेगी,क्योंकि इसका निर्माण अच्छी तरह हुआ है और ठेकेदार द्वारा भी विधायक के निर्देश पर गुडवत्ता का भी ध्यान रखा गया है,मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,बोरवन क्लब अध्यक्ष व मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी,किशोर केवट,गोलू द्वारा विधायक का आभार प्रकट किया,
0 Comments:
Post a Comment