AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर भेंट की उनके पर्यवारण प्रेम को दर्शाती हस्त चित्रित चित्रकारी।
संत हिरदाराम नगर मुख्यमंत्री के प्रतिदिन वृक्षारोपण संकल्प के १ वर्ष समाप्ति निमित्त हुवे भव्य वृक्षारोपण आयोजन में शामिल हुआ स्वच्छ्ता एम्बेसडर दीनदयाल बोरवन क्लब।स्वास्थ्य व पर्यावरण जागरूकता के लिए काम करने वाली संस्था निगम ब्रांड एंबेसडर पं दीनदयायल बोरवन क्लब आज टी.टी नगर के स्मार्ट सिटी पार्क में मध्य-प्रदेश शासन द्वारा आयोजित हुवे भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुआ।मुख्यमंत्री द्वारा संकल्पित प्रतिदिन १ वृक्षरोपण अभियान के १ वर्ष पूर्ण होने के निमित इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे भोपाल जिले में सक्रिय सामाजिक संस्थाएं जो पर्यवारण के लिए कार्य करती हैं, उन सबको विशेष आमंत्रित किया गया था, जिसमे मुख्य रूप से बोरवन क्लब भी शामिल हुआ।समस्त संस्थाओं ने मिलकर विशाल संख्या पौधे लगाए।क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने अपना अनुभव साझा करते हुवे बताया कि मुख्य मंत्री जी के पर्यवारण प्रेम की सरहाना जितनी कि जाए कम है, उन्होंने अपने संकल्प को निभाते हुवे जागरूकता का संदेश दिया है। हमारी संस्था सदैव मुख्यमंत्री जी से प्रेरणा तथा हमारे स्थानीय विधायक समानिय रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में निरंतर कार्यरत है, हमारी क्लब भी पौधरोपण का कोई अवसर नही चूकती। और बताया हमारे क्लब को गत वर्ष नवंबर माह में में भी मुख्यमंत्री द्वारा एक दिवसीय मेहमान संस्था के रूप में आमंत्रित किया गया था,जिसमे मेरे साथ हमारी क्लब के शेटी चंदनानी व रवि नारायण सतानी शामिल होकर सी एम के साथ वृक्षारोपण किया था, उस दौरान लिए गए चित्र को हाथों द्वारा कागज पर उकेर कर मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर "पर्यवारण हीरो" के सम्मान से नवाज़ा गया।इस आयोजन में क्लब के महासचिव शेटी चंदनानी,मीडिया प्रभारी रवि नारायण सतानी,समाज सेवी शंकर मेघानी,भाजपा नेत्री मुस्कान हीरानंदानी शामिल हुईं।
0 Comments:
Post a Comment