AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन
शनिवार, 5 फरवरी, 2022 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी के शुभअवसर पर महाविद्यालय की लायब्रेरी में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभाग ने पूजा में सम्मिलित होकर ज्ञान की देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण् डालिमा पारवानी ने कहा कि बसंत पंचमी का ये महोत्सव हमें दो चीजों के महत्व से अवगत कराता है, ज्ञान एवं परिवर्तन, सरस्वती जी के आशीर्वाद से किसी भी कार्य की पूर्णता के लिये ज्ञान आवश्यक है, ज्ञान ही जीवन की पूर्णता है। बसंत में होने वाला ऋतु परिवर्तन हमें यह सिखाता है कि परिवर्तन संसार का नियम है। जो व्यक्ति अपने जीवन में परिस्थितियों के अनुरूप परिवर्तन लेकर आयेगा। सफलता की विजय उसी का वरण करेगी। सरस्वती पूजा का यह अवसर हर्षोल्लास एवं उत्साह से परिपूर्ण रहा। इस पुनीत आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन ने महाविद्यालय की लायब्रेरियन नेहा गोयल, असिस्टेंट लायब्रेरियन मनीषा सोलंकी एवं उनकी टीम को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment