728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- पट्टा, कन्वेन्यस डीड व वन ट्री हिल्स लीज बावत संभागीय आयुक्त से मुलाकात......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- पट्टा, कन्वेन्यस डीड व वन ट्री हिल्स लीज बावत संभागीय आयुक्त से मुलाकात......


सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने सौंपा ज्ञापन, नए पार्किंग काम्पलेक्स की भी मांग रखीभोपाल। संत हिरदाराम नगर के सिंधी विस्थापितों के आजादी के 74 साल बाद भी पट्टों की समस्या का निराकरण नहीं होने, जिन्हें पट्टे प्रदान किए गए हैं, उनका नवीनीकरण व नामांतरण आसानी से नहीं करने के अलावा भारत सरकार द्वारा कुछ विस्थापितों को प्रदान की गई कन्वेयन्स डीड का नामांतरण करने में अधिकारियों की आनाकानी के अलावा वन ट्री हिल्स क्षेत्र के 500 निवासियों की लीज का पृथक पृथक नवीनीकरण करने को लेकर यहां की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा एवं अधीनस्थ अधिकारियों को निदेर्शित करने की मांग की।पूर्व भाजपा पाषर्द राजेश हिंगोरानी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मण्डल में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव वाधवानी, सलाहकार एवं कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी तथा नरेन्द्र लालवानी ने संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में कहा गया है कि आदेश एफ 6-16/2018/सात/ नजूल 21-3/2008 के अलावा 3 अप्रैल 2018 को राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव अरूण पाण्डेय इसी राजस्व विभाग ने कलेक्टरों को निदर्ेशित किया है,कि कतिपय स्थानों पर विस्थापितों को संदभिर्त ज्ञापों,परिपत्रों के अन्तगर्त व्यवस्थापित कर कन्वेंयन्स डीड निष्पादित की गई है, किन्तु इन्हें भू-अभिलेखों में दजर् नहीं किया गया है, और ऐसे भूखण्डों को नजूल भूमि के रूप मेंअंकित किया गया है,जिस कारण विस्थापितों को कठिनाई हो रही है, ऐसे कन्वेयंस डीड के आधार पर भूखण्ड धारकों को ऐसे प्रयोजन के लिए जिस हेतु उन्हें डीड के अनुसार भूखंड आवंटित रहा है, भूमि स्वामी मान्य किया जाए और तदनुसार भू- अभिलेखों में प्रविष्टि अंकित की जाए, लेकिन भोपाल में ही कलेक्टर कायार्लय में उक्त आदेशों का पालन निचले स्तर के अधिकारी नहीं कर रहे हैं। अगर अधिकारी ईमानदारी से काम करें, तो सरकार को भी करोड़ों का राजस्व प्राप्त हो सकता है। जिनके नाम कन्वेंयस डीड है, और जिनका स्वगर्वास हो चुका है, उनके वारिसों के नाम नामांतरण करना चाहिए, जो नहीं किया जा रहा है। वन ट्री हिल्स की समस्या।ज्ञापन में संभागीय आयुक्त से आग्रह किया गया कि चूंकि विस्थापितों की तीन सोसायटी भारतीय सिंधु, नव युवक एवं गांधीनगर गृह निमार्ण समिति भंग हो चुकी है, इस कारण वन ट्री हिल्स क्षेत्र में निवास करने वाले सभी 500 विस्थापित परिवारों को खत्म हो चुकी लीज का पृथक पृथक नवीनीकरण किया जाए।ये समस्याएं भी गिनाई ज्ञापन में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन एवं भाजपा पूर्व पाषर्द ने संभागीय आयुक्त का ध्यान यहां की गंभीर होती जा रही यातायात समस्या, पार्किंग की समस्या के निदान के लिए एक अतिरिक्त पाकिर्ंग काम्पलेक्स का निमार्ण करने का भी आग्रह।किया।दिया आश्वासन संभागीय आयुक्त गुलशन बामरा ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि वे ज्ञापन का अध्य्यन करेंगे एवं जो राजस्व विभाग के निदेर्श तथा आदेश हैं उनके अनुसार विस्थापितों की समस्या का निराकरण हो इसके लिए कलेक्टर को आवश्यक आदेश देंगे।सिंधी सेन्ट्रल पंचायत का प्रतिनिधि मण्डल मिला संभागीय आयुक्त गुलशन बामारा से


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- पट्टा, कन्वेन्यस डीड व वन ट्री हिल्स लीज बावत संभागीय आयुक्त से मुलाकात...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com