AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बंजारी दशहरा मैदान में बनेगा विजय द्वार और दर्शक दीर्घा विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया भूमि पूजन
बंजारी दशहरा मैदान में बन रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जारी है सुविधाओ का विस्तारडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार के बंजारी दशहरा मैदान में भव्य विजय द्वार एवं दर्शक दीर्घा बनायी जाएगी । रविवार को क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । लगभग 2.55 करोड़ की लागत से बनने वाले विजय द्वार एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण नगर निगम भोपाल द्वारा कराया जाएगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार से किया हर वादा हम पूरा करने में जुटे है । शर्मा ने कहा कि बंजारी दशहरा मैदान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है । राष्ट्रीय स्तर के इस स्टेडियम में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी निकलेंगे । शर्मा ने कहा कि बंजारी दशहरा मैदान जहाँ एक दिन रावण दहन होता है उस रावण का वध करने वाले हज़ारो श्रीराम भक्त यहाँ 364 दिन खेले कूदे और देश का नाम रोशन करें उस उद्देश्य यहाँ स्टेडियम को विकसित किया जा रहा है । शर्मा ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक जो कोलार मूलभूत सुविधाओं के आभाव में त्रस्त था, यहाँ से लोग पलायन को मजबूर थे आज वह कोलार विकास के मामले में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है । कोलार में पानी, सीवेज, तहसील कार्यालय, शासकीय कॉलेज, पांच पांच पुल, लोक सेवा केंद्र, विद्युत विभाग का डिविजिनल कार्यालय हो या चौड़ी चौड़ी सड़को का निर्माण की वजह से आज कोलार बसने के लिए नागरिको की पहली पसंद बन गया है शर्मा ने कहा कि कोलार ने दिल से मुझे भरपूर वोट दिया इसलिए मैं भी दिल से कोलार वासियों के स्नेह आशीर्वाद के बल पर कोलार वासियों की सेवा कर रहा हूँ । कोलार की हर गली होगी रोशन, शुरुआत वार्ड 82 से- रामेश्वर शर्माविधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उन्होंने कोलार को रोशन कोलार बनाने का वादा कोलार वासियों से किया था बहुत जल्द कोलार के हर खंबे पर लाइट लगायी जाएगी । जिसकी शुरुआत चरणबद्ध तरीके से इसी माह में वार्ड 82 से होगी । इसके बाद वार्ड 83, वार्ड 84, वार्ड 81 फिर वार्ड 80 की हर गली को रोशन किया जाएगा ।स्वच्छता में कोलार को नंबर एक बनाना है, पूरी ताकत के साथ जुटे विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिक बंधुओ और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोलार को स्वच्छता में नंबर एक बनाने की दिशा में हम सभी को साथ मिलकर जुटना होगा । स्वच्छ कोलार सुंदर कोलार की परिकल्पना का जागरण हमे हर गली मोहल्ले तक करना होगा । शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान की जो शुरुआत की गई है उस अभियान को हमे साथ मिलकर सफल बनाना है। कोलार के विकास में शिवराज जी का सहयोग अतुलनीय -रामेश्वर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इसी बंजारी दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलार के विकास की आधारशिला रखी थी । कोलार में सीवेज योजना हो, पेय जल योजना हो, पांच पांच पुलों का निर्माण हो या तहसील कार्यालय हो सभी सौगाते शिवराज जी ने कोलार को दी है । निश्चित रूप से कोलार के विकास में शिवराज जी का जो सहयोग मिलता है वह अतुलनीय है । मैं कोलार वासियों की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस अतुलनीय सहयोग के लिए साधुवाद देता हूँ । ये रहे उपस्थित इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, मंडल अध्यक्ष मनोहर मीना, बी एस वाजपेयी, रविन्द्र यति, भूपेंद्र माली, पवन बोराना, सतीश वर्मा, गुड्डू भदौरिया, संजीव मिश्रा, ताराचन्द्र मारण, कैलाश मीना, अनिकेत पांडेय, राज शर्मा, संजय राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे ।
0 Comments:
Post a Comment