AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय कि ५४ वी पुण्यतिथि पर उनका पुण्य स्मरण
संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब की प्रेरणा आशीर्वाद एवं परम पूजनीय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में नव युवक सभा द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय कन्या महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल की ५४ वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी ए उपाध्यक्ष सुरेश राजपाल एवं महासचिव राजेश हिंगोरानी उपस्थित थे। उपस्थित पदाधिकारीए प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ ने पंडित दीनदयाल के प्रतिमा पर पुष्प सुमन चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय की बीण् एण् प्रथम वर्ष की छात्रा कुण् आर हरीता एवं बीण्कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी अंकिता नागर ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी ने पंडित दीनदयाल के व्यक्तित्व से अवगत करवायाए महासचिव राजेश हिंगोरानी ने पंडित के सरल स्वभाव पर प्रकाश डाला तथा उपाध्यक्ष सुरेश राजपाल ने उनके देश हित के लिए किए गए कार्यों से अवगत करवाया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉण्प्रिया बुधानी जी ने पंडित दीनदयाल जी के द्वारा दर्शाए हुए मार्ग पर चलकर देश हित में प्रयत्नशील रहने के लिए छात्रों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका पूनम मुखरैया एवं रेशमा उधाणी द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment