AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- निशुल्क दंतरोग निदान शिविर का हुआ समापन।
संत नगर की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. पूनम पारवानी व दीनदयाल बोरवन क्लब के सहयोग से आयोजित निशुल्क दंतरोग निदान शिविर का हुआ समापन।संत हिरदाराम नगर।पं दीनदयायल उपवन बोरवन में आज डॉ. पूनम पारवानी (खेमचनादनी) व दीनदयायल उपाध्याय बोरवन क्लब के सहयोग द्वारा निशुल्क दंतरोग उपचार शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमे 50 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया। दंतरोग के विषय पर मुख्य चिकित्सक पूनम पारवानी ने बताया रात्रि भोजन के आधा घंटा पश्चात अच्छे से कुल्ला यां टूथ ब्रश अनिवार्य रूप से करना चाहिए, बच्चों में दंत रोग का मुख्य कारण अधिक जंक फूड है, इनका उपयोग कम करते हुवे ब्रशिंग के सही तरीके से बच्चो को अवगत करना होगा। बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया शिविर में चिकित्सीय दल द्वारा रोगियों को निःशुल्क औषिधि, टूथपेस्ट व ब्रश सेंसेटिव जेल आदि वितरित की गयीं। क्लब ने इस आयोजन के लिये युवा नेता प्रवीण प्रेमचंदानी के पधारने व समस्त चिकित्सीय दल का धन्यवाद माना।शिविर में डॉ.पंकज सोनी डॉ.तरुण बलवानी
नर्सिंग स्टाफ से माधुरी ठाकुरकृष्णा मेवाड़ा,
इशिका कृपलानी बोरवन क्लब से शेटी चंदनानी,रवि नारायण सतानी,सनी गिदवानी आदि सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment