AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में उपकरण और तकनीकी विषय पर दो दिवसीय सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन।
बुधवार, दिनांक 23 फरवरी, 2022 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के भौतिकषास्त्र एवं रसायनषास्त्र विभाग द्वारा उपकरण और तकनीक विषय पर दो दिवसीय सर्टीफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। इसका उद्देष्य छात्राओं को वर्तमान तकनीकी युग में उपयोगी रसायन व भौतिक उपकरणों से अवगत कराना तथा उनकी कार्यप्रणाली को समझाना था। इस कार्यषाला में महाविद्यालय की बी.एस.सी. भौतिक एवं एम.एस.सी. रसायनषास्त्र की छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं को सर्टीफिकेट प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यषाला से छात्राओं में कौषल विकास होगा तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होंगी।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त भौतिकषास्त्र एवं रसायनषास्त्र विभाग को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment