AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में 28 फरवरी 2022 को वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन
शनिवार, दिनांक 26 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा आगामी दिनांक 28 फरवरी, 2022 को इंटीग्रेटेड अप्रोच इन सांइस एंड टेक्नोलाॅजी फाॅर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर एक दिवसीय वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देष्य वर्तमान समय में विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों से परिचित कराना है।महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि महाविद्यालय में षिक्षकों एवं छात्रांे के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते हैं जिससे कि सभी आधुनिक युग में विज्ञान एवं उसके नवाचार से भलीभांति परिचित हो सके। मेरा विष्वास है कि यह संगोष्ठी नवीन संकल्पनाओं के परिप्रेक्ष्य में सभी को लाभान्वित करेगी। संगोष्ठी में आयोजित उद्धघाटन सत्र में विषिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में प्रो. आर.सी. दुबे, डीन अनुसंधान, गुरूकुल कांगड़ी विष्वविद्यालय, उत्तराखण्ड तथा प्रथम तकनीकी सत्र में विषेष अतिथि एवं विषय विषेषज्ञ के रूप में डाॅ. गीता तिवारी, असोसिएट प्रोफेसर, रसायन विभाग, कुमाऊं विष्वविद्यालय, नैनीताल के साथ द्वितीय तकनीकी सत्र में विषेष अतिथि एवं विषय विषेषज्ञ के रूप में प्रो. अनुराग श्रीवास्तव, एप्लाइड सांइसेज विभाग, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर एवं तृतीय तकनीकी सत्र में विषेष अतिथि के रूप में डाॅ. अल्का प्रधान, विभागाध्यक्ष, रसायनषास्त्र विभाग, शा. एम.व्ही.एम., भोपाल उपस्थित रहेंगीं।संगोष्ठी के समापन सत्र में विषिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में प्रो. सर्दुल सिंह संधु, बायोलाॅजिकल साइंस, आर.डी. यूनिवर्सिटी, जबलपुर, म.प्र. उपस्थित रहेंगे।इस संगोष्ठी में देष के वरिष्ठ षिक्षाविद्, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। संगोष्ठी में आयोजित तीन तकनीकी सत्रों में विभिन्न विषयों पर आधारित पेपर प्रस्तुतिकरण के साथ बेस्ट पेपर अवार्ड तथा बेस्ट साइंस स्टूडेन्ट अर्वाड प्रदान किया जाएगा।संगोष्ठी की सह-संयोजक डाॅ. चंद्रा पालीवाल एवं डाॅ. माधवी गौर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि संगोष्ठी में सहभागिता हेतु 100 शोध पत्र प्राप्त हो चुके हैं इनमें से चुने गये शोध पत्रों को यूजीसी पत्रिका में प्रकाषित करवाने की पूर्व तैयारी है। इस आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त करते हुए विज्ञान संकाय की सभी प्राध्यापिकाओं एवं आयोजन समिति को हार्दिक बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment