728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन......

 सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन......


स्व.पटेल कमल सिंह दांगी की स्मृति में किया जा रहा आयोजन बैरसिया।। बैरसिया के ग्राम सागोनी कला में सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन पटेल चंदन सिंह दांगी,धीरप सिंह दांगी, सुरेन्द्र सिंह दांगी द्वारा स्व.पटेल कमल सिंह दांगी की स्मृति में किया जा रहा है श्रीमदभागवत कथा वाचक सुश्री रेखा शास्त्री फिरोजाबाद उ.प्र.के मुखारविंद से श्रोता आनंद ले रहे हैं कथा में सुन्दर भजनों के साथ आनंद का वातावरण निर्मित है

वही सुश्री रेखा शास्त्री ने भागवत कथा में भक्त प्रहलाद की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि एक बार असुरराज हिरण्यकश्यप विजय प्राप्ति के लिए तपस्या में लीन था मौका देखकर देवताओं ने उसके राज पर कब्जा कर लिया उसकी गर्भवती पत्नी को ब्रह्मऋषि नारद अपने आश्रम में ले आए उसे प्रतिदिन धर्म और विष्णु महिमा के बारे में बताते हैं यह ज्ञान गर्भ में पल रहे पुत्र प्रहलाद ने भी प्राप्त किया बाद में असुरराज  ने ब्रह्मा के वरदान से तीनों लोकों पर विजय प्राप्त कर ली तो रानी उसके पास आ गई वहा पहलाद का जन्म हुआ बाल्यावस्था में पहुंचकर प्रहलाद ने विष्णु भक्ति शुरू कर दी इससे क्रोधित होकर हिरणकश्यप ने अपने गुरु को बुलाकर कहा कि ऐसा कुछ करो कि यह विष्णु का नाम रटना बंद कर दे गुरु ने बहुत कोशिश की परंतु असफल रहे ऐसी अनेकों कथाओं का वर्णन किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है उन्होंने कहा कि मानव जीवन में कथा का बड़ा महत्व है संसार में जो भी इस कथा का श्रवण करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है भागवत कथा भगवान के श्रीमुख से कही गई कथा है कथा के समय भगवान स्वयं कथा स्थल में विराजमान रहते हैं इसलिए जब भी कही कथा श्रवण करने का अवसर मिले तो शुद्ध मन पूरी भक्ति भाव से मन से कथा का श्रवण करना चाहिए भागवत कथा सुनने या सुनाने से प्राणी मोक्ष को प्राप्त करता है और जीवन के दुखों से मुक्ति मिलती है हमारे वेदों में जो शक्ति है उसकी महिमा संसार जानता है कथा सुनने गाँव सहित आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com