AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में 4 मार्च 2022 को कैम्पस - प्रिन्योर ऑनलाइन मास्टर क्लास का होगा आयोजन
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आगामी 04 मार्च 2022 को महाविद्यालय की छात्राओं हेतु कैम्पस - प्रिन्योर आॅनलाइन मास्टर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में इंटरनेषनल मोटिवेषनल स्पीकर एवं लीडरषिप टेªनर डाॅ. विवेक बिंद्रा, सी.ई.ओ. एवं फाउंडर, बड़ा बिजनेस विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। रोजगार कौषल पर आधारित इस मास्टर क्लास के आयोजन का मुख्य उद्देष्य छात्राओं में उद्यमीय कौषल का विकास कर उन्हें व्यापार जगत के विभिन्न पहलुओं से परिचित करवाना है।महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि विवेक बिंद्रा का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। वह एक सफल बिजनेस मेन, बिजनेस कोच, लेखक एवं मोटिवेषनल स्पीकर है। बिंद्रा अपने प्रभावी बिजनेस आईडिया और प्राॅब्लम साॅल्विंग दृष्टिकोण के साथ छात्राओं को नवाचारों से भी अवगत कराएंगे। मुझे पूर्ण विष्वास है कि इस आयोजित सत्र से छात्राएं लाभान्वित होकर अपने रोजगार कौषल का प्रभावी ढंग से उपयोग कर प्रत्येक क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगी। इस आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment