AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
संत शिरोमणि स्वामी हिरदाराम साहिब एवं परम श्रदेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से संचालित किशनचंद टी. शाहानी बालक उ. मा. विद्यालय में आज दिनांक 05.02.2022 को बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया | सर्वप्रथम स्कूल प्रभारी धर्मप्रकाश मोटवानी , स्कूल प्रशासिका विमला हिंगोरानी एवं स्कूल प्राचार्य हरिओम शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्लावित कर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों को बसंत पंचमी की शुभकामनाये दी| तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों के साथ माँ सरस्वती जी की पूजा की गई तथा सभी छात्रों को टीका लगाकर मिष्ठान वितरण किया गया |
0 Comments:
Post a Comment