AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बोरवन क्लब करेगा कल 11 फरवरी को दन्त शिविर का आयोजन - जगदीश आसवानी
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब व डॉ. दुर्गेश खेमचंदानी DK'S हॉस्पिटल बैरागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क दन्तरोग परीक्षण शिविर का आयोजन कल 11 फरवरी को बोरवन पार्क बैरागढ़ मे किया जाएगा, बोरवन क्लब के अध्यक्ष व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि सन्तनगर के लोगो के लिए कल 11 फ़रवरी शुक्रवार को सुबह 7 से 12 बजे तक निःशुल्क दंत रोग परीक्षण का आयोजन किया जाएगा। आसवानी द्वारा सभी दंतरोगियो से निवेदन किया कि वह आकर अपना परीक्षण करवाये। शिविर मे Dk's डेंटल क्लिनिक की संचालिका डॉ पूनम पारवानी (खेमचंदानी) द्वारा दंतरोगियो निःशुल्क परिक्षण किया जायेगा
0 Comments:
Post a Comment