सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- वन विभाग द्वारा अनुभूति इको केम्प का आयोजन किया गया।
बैरसिया।। वन परिक्षेत्र बैरसिया के ग्राम लंगरपुर के सिद्ध खो में गुरुवार को मध्य प्रदेश इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा अनुभूति इको कैंप का आयोग किया गया आयोजन में शसकीय स्कूल के लगभाग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया कैंप के दौरन छात्रों को वन भृमण कार्य कराया गया एवं वन और वन्य प्रणियों के महत्व को समझाया गया कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में एके खरे सेवानिवृत्त एसीएफ उपस्थित रहे जिनके द्वारा छात्रो को वन एवं पर्यावरण के संदर्भ प्रश्न और उत्तर भी किये गए सही जवाब देने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बैरसिया नरेंद्र कुमार चौहान द्वारा इको कैंप का संचालन किया गया।
0 Comments:
Post a Comment