AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव का आयोजन....
सोमवार, दिनांक 07 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा राजस्थान इनवायरमेंट एंड एनर्जी कन्ज़रवेषन काॅन्सिल के कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया। इसमें बिजनेस डेवलपमेंट एक्सीक्युटिव पद हेतु एम.एससी. फूड एंड न्यूट्रीषन, बी.काॅम. आॅनर्स, बीबीए, बी.एससी. तथा एम.काॅम. उत्तीर्ण की छात्राएं भाग ले सकती थीं। चयन प्रक्रिया में व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा समूह चर्चा मुख्य बिन्दु थे। चयनित छात्राओं का पद स्थान जयपुर, राजस्थान रहेगा।इस केम्पस में महाविद्यालय की कु. अलका मारन, कु. अर्वा कुतुबद्दीन, कु. एकता साहू, कु. निकिता पाटीदार, कु. सुभाषिनी सेन, कु. कृतिका सिंह, कु. सिमरन सोनी का चयन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने सभी छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसमें वे अपने कौषल को विकसित कर सकती है।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कैम्पस ड्राइव के सफल आयोजन हेतु समस्त टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment