AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती का आयोजन हुआ
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के पवित्र आशीष की छाया मेंए उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन मेंए शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद मेंए दिनांक 12 फरवरी 2022 को आधुनिक भारत के महान चिंतक समाज दृ सुधारक ए तथा आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण किया गया । इस अवसर पर राजीव दीक्षित ठत्ब् ; फंदा पुराना शहर द्ध विशेष रूप से उपस्थित हुए द्य विशेष अतिथि राजीव दीक्षित ए विद्यालय के प्राचार्य राजेश लालवानी एसमस्त शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती ए माँ भारतीए संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब एवं स्वामी दयानंद सरस्वती जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए । श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने हम सभी को स्वामी दयानंद जैसे महान समाज सुधारक के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने का संदेश दिया है । सचिव महोदय एवं सोसाइटी के सभी सम्मानीय सदस्यों ने भी स्वामी दयानंद सरस्वती के द्वारा बताए गए आदर्श सिद्धांतों को अपनाने का संदेश दिया है । विद्यालय की शिक्षिकाओं ने ऑनलाइनए व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से भी स्वामी दयानन्द के विषय में जानकारी दी । इस अवसर पर राजीव दीक्षित ने समस्त शिक्षिकाओ एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए कहा की संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के पवित्र आशीष की छाया मे यह विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हे। यहा के सभी विद्यार्थी बहुत उन्नति करे देश के समाज के लिए हितकारी नागरिक के रूप मे कार्य करे ऐसा ही आशीर्वाद हे एवं विद्यालय के प्राचार्य राजेश लालवानी ने ऑनलाइन माध्यम से तथा उपास्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती एक महान समाज सुधारक एवं चिंतक थे । उन्होंने वेदों के प्रचार और देश को स्वतंत्रता दिलवाने हेतु आर्य समाज की स्थापना की थी । हम सभी को उनका पुण्य स्मरण करते हुए उनके मार्ग का अनुसरण करना चाहिए ।
0 Comments:
Post a Comment