AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस।
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब की असीम अनुकंपा व प्रेरणा पुरुष, श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस वसंत पंचमी का पावन पर्व हर्षोल्लास व पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। वसंत पंचमी का त्यौहार ज्ञान- विद्या, नृत्य, संगीत, कला की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदा को समर्पित है । विद्यार्थियों के लिए यह त्यौहार विशेष महत्व रखता है। इस पर्व पर प्रकृति से प्रेरणा लेकर अपने कुविचारों को त्यागकर, नवसद्विचार रूपी कोपलों से अपना जीवन अच्छादित करें । माँ शारदे के आविर्भाव दिवस पर संस्था के प्रेरणापुंज श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि भगवती सरस्वती हमारे सद् आचरण व बुद्धि का आधार हैं। आप सभी को सद्बुद्धि एवं अपनी वाणी, प्रवृत्ति, कर्मों व आचरण में सौंदर्य प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन ज्ञान, बुद्धि, व कला की देवी माँ सरस्वती की आराधना करना चाहिए।वसंत पंचमी के अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी,सचिव ए.सी साधवानी, सह सचिव के.एल. रामनानी, मैनजमेंट मेम्बर भगवान बाबानी, विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी एवं सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए । आपने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं कहा कि विद्यार्थियों को माता सरस्वती को आदर्श मानकर, अच्छे कर्म करने की व सच्ची विद्या अध्ययन की प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने अपने प्रेरक वक्तव्य में वसंत पंचमी त्यौहार का महत्व बताते हुए सभी को माँ शारदा के अवतरण दिवस की शुभकामनाएँ दी । आपने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हमें संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब का पावन आशीर्वाद व पथ प्रदर्शक के रूप में श्रद्धेय सिद्ध भाऊ का सानिध्य प्राप्त हुआ । जिस प्रकार श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी एक सच्चे गुरु के रूप में अपने ज्ञान के प्रकाश पुंज से कदम -कदम पर मार्गदर्शन करके हमारे व्यक्तित्व को निखारते हैं ,उसी तरह विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएँ भी अपनी छात्राओं के विद्यार्थी जीवन को संवारने के लिए सदा प्रयासरत रहते हैं ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके । वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हम सभी अपनी बिटियाओं को शिक्षित व संस्कारित करके आत्मनिर्भर बनाने का ,संत का स्वप्न पूर्ण करने का संकल्प लेते हैं । माँ सरस्वती की कृपा सदैव सभी छात्राओं पर बनी रहे एवं हमारी सभी छात्राएँ आने वाली परीक्षा में अच्छा रिजल्ट प्राप्त करें ।वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वीडियो के माध्यम से विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पीले रंग के वस्त्र धारण कर देवी सरस्वती की आराधना करते हुए, वसंत ऋतु के स्वागत में नृत्य एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुती दी । साथ ही कुछ शिक्षिकाओं ने सुंदर रंगोली बनाई एवं बोर्ड की आकर्षक साज-सज्जा की।इस ऑनलाइन कार्यक्रम को वीडियोग्राफी द्वारा आकर्षक एवं दृष्टव्य रूप में प्रस्तुत करने का प्रशंसनीय कार्य शिक्षिका चारुकेशी तिवारी द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment