AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में वेब टाॅक का आयोजन...........
मंगलवार दिनांक 01.02.2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा अलायन्स यूनिवर्सिटी, बैंगलुरू के संयुक्त तत्वावधान में केम्पस टू काॅर्पोरेट विषय पर वेब टाॅक का आयोजन किया गया। इस वेबटाॅक में विषय विषेषज्ञ के रूप में डाॅ. उमा, प्रोफेसर, ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट एंड हैड, एम.डी.पी. एंड सी.टी.पी., अलायन्स स्कूल आॅफ बिजनेस, बैंगलुरू उपस्थित थीं। इसका मुख्य उद्देष्य छात्राओं को काॅर्पोरेट जगत से परिचित कराना था।महाविद्यालय की प्राचार्य, डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि वर्तमान समय में छात्राओं को काॅर्पोरेट जगत की जानकारी होना अति आवष्यक है।
छात्राएं अपनी योग्यतानुसार विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों का लाभ लेकर भविष्य निर्माण कर सकती हैं। विषय विषेषज्ञ डाॅ. उमा ने कहा कि स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों को षिक्षक भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्षित करते हैं। काॅर्पोरेट जगत के जीवन्त उदाहरणों के साथ उन्होंने परिवीक्षा अवधि, आॅनलाइन मूल्यांकन, प्रषिक्षण, डेटा माइनिंग, भाषा ज्ञान, रोबोटिक्स, आर्टिफिषियल इंटेलीजेंस, सप्लाई चेन, उद्यमिता एवं बेस्ट आॅपरेषन मैनेजमेंट पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि काॅर्पोरेट में जाॅब करने हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण एवं समय प्रबंधन महत्वपूर्ण है। साक्षात्कार की तैयारी कैसे करें यह भी उन्होंने छात्राओं को विषेष रूप से बताया। विद्यार्थी किसी भी संस्था के ब्रांड एंबेसेडर होते हैं अतः सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने का प्रयास करें। उन्होंने इस आयोजन में छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment