AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मुख्यमंत्री के द्वारा लगाए जा रहे प्रतिदिन पौधरोपण के कार्य से हमे प्रेरणा मिलती है - जगदीश आसवानी।
संत हिरदाराम नगर। पर्यावरण-संरक्षण के लिए आज से ठीक 365 दिन यानि एक साल पहले 19 फरवरी को नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण संरक्षण के लिये एक संकल्प लिया था,प्रतिदिन एक पौधा लगाएंगे और तब से अब तक मुख्यमंत्री चौहान की हर सुबह पौधा-रोपण के साथ होती है। चौहान चाहे भोपाल में हो या दिल्ली में, या किसी संभाग, जिला, तहसील या गॉव में, जहाँ भी उनकी सुबह होती है वे पौधा रोपने से नहीं चूके और इस सिलसिले को आज पूरा एक साल हो गया है। मुख्यमंत्री चौहान सिर्फ पौधे रोपते ही नहीं है, बल्कि उनकी देख-रेख पर भी पूरा ध्यान रखते हैं। उनका कहना हैं कि अभी तक जितने पौधे लगाये हैं वे सब मुझे अपने बच्चे और परिजन जैसे लगने लगे हैं। उसी से प्रेरणा लेकर व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान कर प्रकृति के लिए अपना योगदान दे रहे है।
क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि जिस तरह मुख्यमंत्री प्रतिदिन एक पौधा लगाते है उसी तरह हमारी संस्था भी आम नागरिकों,स्वतन्त्रता सेनानियों, समाज सेवियो के जन्मदिवस पर पौधारोपण निरंतर करती रहती है, मुख्यमंत्री के इस अभियान में दीनदयायल बोरवन क्लब को एक दिवसीय मेहमान संस्था के रूप में आमंत्रित किया गया था,जिसमे क्लब के महासचिव शेटी चंदनानी,मीडिया प्रभारी रवि नारायण सतानी मेरे सहित सम्मलित होकर मुख्यमंत्री के साथ वृक्षारोपण किया था। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री चौहान ने जनहित में निर्णय लेकर अधिक से अधिक पौधा-रोपण की योजना बनाई है। नगरीय निकाय द्वारा नये घरों के निर्माण की परमिशन देते समय आवास परिसर में वृक्षारोपण की शर्त रखी गई है। इस निर्णय की जितनी सरहाना की जाय कम है।अतःजिस तरह प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने लोगो से निवेदन किया कि वे पर्यावरण के लिए अपना योगदान दे! उसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब भी युवाओं को जोड़कर व आम नागरिकों तक पर्यावरण का संदेश पहुँचाकर इस अभियान से जुड़कर प्रकृति संरक्षण और संवर्धन में योगदान देने की अपील करती है।
0 Comments:
Post a Comment