728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वेबिनार का आयोजन।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वेबिनार का आयोजन।


शुक्रवार, दिनांक 25 फरवरी, 2022 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय, भोपाल के भाषा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारतीय क्रांतिकारी चंद्रषेखर आजाद विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. आनन्द सिंह राणा, विभागाध्यक्ष, इतिहास,  जानकीरमन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर उपस्थित थे।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों की ऊर्जा, प्रेरणा, प्रतिज्ञाओं तथा विचारों का स्मरणोत्सव है।वेबिनार के मुख्य वक्ता डाॅ. आनन्द सिंह राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि चंद्रषेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। ईमानदार, साहसी एवं स्वाभिमान व्यक्तित्व के धनी चंद्रषेखर सर्वप्रथम गांधीजी के असहयोग आंदोलन से जुड़कर जेल गए, वहीं से उनका नाम आजाद पड़ा। रणनीति बनाने एवं निषाना लगाने में निपुण आजाद ने लाला लाजपथ राय की मृत्यु का प्रतिषोध योजनाबद्ध तरीके से साण्डर्स की हत्या करके लिया।हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएसन से जुड़कर उन्होनें अपने दल के लिए सरकारी खजाने लूटकर धन जुटाया। काकोरी कांड में सक्रिय भूमिका निभाई। अदम्य साहस और देषभक्ति से अंग्रेजी हुकूमत की जड़ों को हिलाकर रख दिया। वक्ता ने बताया कि हमारे इतिहास के साक्ष्य को गिरा दिया गया है। यह काकोरी काण्ड नहीं बल्कि एक यज्ञ है। युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर आना होगा, जिससे देष को वास्वविक इतिहास के दर्षन हो सके। 

वेबिनार के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन ने भाषा विभाग को बधाई दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में वेबिनार का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com