AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव का आयोजन.....
मंगलवार, दिनांक 22 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं हेतु शारदा असोसिएटस का कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इसमें आॅफिस एक्जीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव एवं डिजीटल मार्केटिंग हेतु वर्ष 2021 एवं 2022 की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राएं भाग ले सकती थी। चयन प्रक्रिया में पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से संचार एवं तकनीकी कौषल को परखा गया।इस प्लेसमेंट ड्राइव में सीए अनुनय शारदा(सीईओ), अनुग्रह शारदा(सीएमओ), साई प्रतीक्षा समाधिया (सीनियर एक्जीक्यूटिव) एवं रंजना सिंह (सीनियर एक्जीक्यूटिव) विषेष रूप से उपस्थित थे।महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि आप वर्तमान में बाजार की रोजगारोन्मुखी आवष्यकताओं को समझे।
आप जिस पद के लिए आवेदन करें, उसके प्रति पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करे। आत्मविष्वास को बनाये रखे एवं समूह में कार्य करना सीखे। सबके हित में कार्य कर जीवन में अपनी भूमिका को पूर्णता से निभाकर अपना अस्तित्व बनायें रखें। दूसरो के विचारों को महत्व एवं सम्मान दें। सीए अनुनय शारदा(सीईओ) ने कहा कि इंटरव्यू में आप स्वंय का प्रतिनिधित्व करते है। इसकी सहायता से उम्मीदवारों का आत्मविष्वास, ज्ञान एवं कौषल परखा जाता हैं ताकि यह सुनिष्चित किया जा सके कि वह कार्य करने के प्रति कितने इच्छुक है एवं चयन उपरांत किस प्रकार प्रषिक्षण द्वारा उनका कौषल विकास किया जाना संभव हो। अनुग्रह शारदा(सीएमओ) ने शारदा असोसिएटस के कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव पर प्रकाष डालते हुए विभिन्न पदो एवं चयन प्रकिया को प्रभावी ढंग से बताया।महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं एवं समस्त टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई दी। इस कैंपस में 64 छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया।
आप जिस पद के लिए आवेदन करें, उसके प्रति पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करे। आत्मविष्वास को बनाये रखे एवं समूह में कार्य करना सीखे। सबके हित में कार्य कर जीवन में अपनी भूमिका को पूर्णता से निभाकर अपना अस्तित्व बनायें रखें। दूसरो के विचारों को महत्व एवं सम्मान दें। सीए अनुनय शारदा(सीईओ) ने कहा कि इंटरव्यू में आप स्वंय का प्रतिनिधित्व करते है। इसकी सहायता से उम्मीदवारों का आत्मविष्वास, ज्ञान एवं कौषल परखा जाता हैं ताकि यह सुनिष्चित किया जा सके कि वह कार्य करने के प्रति कितने इच्छुक है एवं चयन उपरांत किस प्रकार प्रषिक्षण द्वारा उनका कौषल विकास किया जाना संभव हो। अनुग्रह शारदा(सीएमओ) ने शारदा असोसिएटस के कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव पर प्रकाष डालते हुए विभिन्न पदो एवं चयन प्रकिया को प्रभावी ढंग से बताया।महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं एवं समस्त टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई दी। इस कैंपस में 64 छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया।
0 Comments:
Post a Comment