728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- लोन घोटाले पर बोले पीयूष गोयल 2005 से 2012 के बीच लोन दिया गया।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- लोन घोटाले पर बोले पीयूष गोयल 2005 से 2012 के बीच लोन दिया गया।


पहले दिल्ली में बैठे नेता अधिकारी बैंक को फ़ोन कर देते थे उद्योग पतियों को लोन मिल जाता था सरकारों के माध्यम से हजारो करोड़ों के लोन मिल जाया करते थे।कांग्रेस ने npa लोन को भी रेस्ट्रुचेर करके लोन बढ़ा दिया।हमारी सरकार ने सब बड़े बड़े लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही की यह घोटाला भी उस समय जांच में ही सामने आया।मोदी सरकार ने पैसे का दरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की है 

UAE और भारत के बीच कल हुए सीपा एगरिमेंट पर pc

 PM ने पूरे विश्व मे अपनी पहचान बनाई है संबंध ओर विश्वाश बनाया है 50 लाख करोड़ का इन्वेस्ट आज तक भारत मे कभी नही हुया मोदी जी के कारण यह संभव हुआ UAE से हुए करार से हमारे देश मे रोजगार और उद्योग बढ़ेंगे UAE के सुल्तान के सहयोगऔर pm मोदी के मर्जर दर्शन से uae भारत मे 5 लाख करोड़ का इंवेसमेन्ट करेगा इस अग्रीमेंट के तहत3 लाख ओर आगे चलकर  5 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट होगा अभी 2 लाख करोड़ का व्यापार होता था ज़ीरो इम्पोर्ट ड्यूटी पर माल UAE भेजेंगे दुनिया के बड़े बड़े बड़े नेताओं ने संबंध बनाए है देश को गति देगा यह करार

 किसानों को फायदा मिलेगा कृषि आधारित प्रोडक्ट जीरो इम्पीर्ट ड्यूटी पर एक्सपर्ट होगा कृषि आधारित माल प्रॉसेस होकर भारत से जाएगा भारत मे बनी छोटी छोटी चीजे uae जाएंगी भारत के उधोग को बड़ी छलाँग  मिलेगीभारत के उधोग को बड़ी छलाँग  मिलेगी कोरोना काल मे UAE में काम कर रहे 35 लाख नागरिकों का हर प्रकार से धयान रखा UAE के विकास का लाभ भारत को भी मिलेगा कोरोना काल मे UAE में काम कर रहे 35 लाख नागरिकों का हर प्रकार से धयान रखा

 किसानों को फायदा मिलेगा

 मध्य प्रदेश को भी मिलेगा लाभ UAE की सरकार सर्टिफाइड करेगी कि भारत के प्रॉडक्ट डबल इंजन के रूप में मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा भगोड़ों के ऊपर भी सख्त एक्शन हो रहा है

लोन घोटाले पर बोले पीयूष गोयल

2005 से 2012 के बीच लोन दिया गयापहले दिल्ली में बैठे नेता अधिकारी बैंक को फ़ोन कर देते थे उद्योग पतियों को लोन मिल जाता था सरकारों के माध्यम से हजारो करोड़ों के लोन मिल जाया करते थे कांग्रेस ने npa लोन को भी रेस्ट्रुचेर करके लोन बढ़ा दिया।हमारी सरकार ने सब बड़े बड़े लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही की।यह घोटाला भी उस समय जांच में ही सामने आया मोदी सरकार ने पैसे का दरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की है

ABG Shipyard 23,000 Crore Loan Scam पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा बयान

 यूपी की जनता ने अपना मन बना लिया है.. कुछ लोगो ने सोचा था उनकी सरकार आ रही है और फिर अराजकता करेंगे उनको पिछले दो चरण के मतदान में बड़ी निराशा हाथ लगी.. यूपी की जनता ने फिर से योगी जी के नेत्रत्व में सरकार बनाने का मन बनाया है... यूपी की जनता अमन और शांति विकास करने वाली सरकार कानून व्यवस्था वाली सरकार.. यूपी की जनता निजात चाहती है भू माफिया वाली सपा से... केन बेतवा लिंक परियोजन से यूपी और एमपी के बुंदेलखंड की जनता को फ़ायदा मिलेगा..

पीयूष गोयल का बयान...

आज प्रधानमंत्री जी ने इंदौर में CNG के प्लांट का लोकार्पण किया... जब केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर काम करती है तो तेजी से विकास होता है.. 

पीयूष गोयल का बयान

भारत-UAE के बीच होने व्यापार से जुड़ा बड़ा समझौता हुआ है.. कॉम्प्रिहैन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप CEPA एग्रीमेंट हुआ है... इस एग्रीमेंट से व्यापार जगत को आने वाले समय में बहुत फायदा मिलेगा.. इस एग्रीमेंट का लाभ मप्र को मिलेगा क्योंकि मप्र में बीजेपी की सरकार शिवराज जी के नेत्रत्व में काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार का फायदा यही है कि इस एग्रीमेंट का फायदा मिलेगा

 इस एग्रीमेंट से उद्योग और रोजगार के अवसर खुलेंगे..

 नरेंद्र मोदी जी के कारण यह संभव हुआ है.. पांच लाख करोड़ तक के निर्यात इस एग्रीमेंट से आने वाले समय में होगा...इस एग्रीमेंट से किसानो को फ़ायदा मिलेगा

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- लोन घोटाले पर बोले पीयूष गोयल 2005 से 2012 के बीच लोन दिया गया। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com