728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारत सिन्धी बोली ऐ साहित्य सभा,दिल्ली साहित्य सभा मनाएगा विश्व मातृभाषा दिवस 21 को......

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारत सिन्धी बोली ऐ साहित्य सभा,दिल्ली साहित्य सभा मनाएगा विश्व मातृभाषा दिवस 21 को......

आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में,अखिल भारत सिन्धी बोली एवं साहित्य सभा,दिल्ली के तत्वावधान में,सिन्धी मातृभाषा के सम्बर्धन हेतु *विश्व मातृभाषा दिवस* पर दिनांक 21-02-2022 को प्रातः 12 बजे शालेय विद्यार्थीयो एवं ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा सिंधियत से भरपूर संगीतमय लोक गीत संगीत एवं देशभक्ति गीतों की सरंखला में,प्रेरणा जायेगा, सभा के जोनल चेयरमैन साबुमल रिझवानी ने बताया कि विश्व मातृभाषा दिवस पर पूरे विश्व मे अपने अपने मातृभाषा के विकास की समीक्षा कर,उसके उत्थान की जाग्रता लाएगा ताकि मातृभाषा लुप्त न हो सके,उसके फलस्वरूप साहित्य सभा सिन्धी मातृभाषा के सम्बर्धन हेतु नंदवानी भवन में,संस्कार स्कूल व साधुवासवानी स्कूल के कलाकारों द्वारा धूम मचाई जाएगी, वही सिन्धी साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक नरेश गिदवानी अमर शहीद हेमुकलानी के देश भक्ति गीत गाएंगे,ख्याति प्राप्त नृत्यांगनी मुक्ता चंदानी सिंधियत की प्रेरणा जगाने बाली *सिंध मुहिम अमा*  गीत पर शानदार नृत्य पेश कर मातृभाषा के प्रति श्रद्धा जगाएगी। अखिल भारत सिन्धी बोली एवं साहित्य सभा दिल्ली की राष्ट्रीय महासचिव अंजलि तुलसियानी ने बताया कि गरिमामय आयोजन धर्मिक गुरु बाबा रामदास उदासीन के सानिध्य में संम्पन्न किया जाएगा,तथा बाबा साहब द्वारा स्रोताओं को सिन्धी भाषा से प्यार करने का संकल्प दिलाएंगे,कार्यक्रम के मुख्यतिथि सिन्धी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री राजेश कुमार वाधवानी उपस्थित रहकर मातृभाषा के उत्थान हेतु मार्गदर्शन देंगे,अध्यक्षता नगर की शान संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के डायरेक्टर हीरो भाऊ ज्ञानचंदानी करेंगे, वरिष्ठ शिक्षाविद विष्णु गेहानी विशिष्ट अतिथि रहते हुए *"मातृभाषा हमारी मा है"* विषय पर प्रभावी उध्बोधन देंगे, कार्यक्रम का संचालन देश विदेश से ख्याति प्राप्त मोहित शेवानी कर कार्यक्रम को यादगार बनाएंगे,पूज्य सिन्धी पंचायत के महासचिव माधु चंदवानी,मोहित शेवानी,नंद दादलानी, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल इसरानी, दिनेश वाधवानी, वोरवन क्लब के अध्यक्ष जगदीश आसवानी,गुलाब जेठानी,शेट्टी चंदनानी, सिंधु समाज,सिंधु नवजागरण समिती, सिन्धी काउंसलिंग ऑफ इंडिया,आदि सामाजिक संस्थाये, एवं साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में समय पर उपस्थित रहने की अपील की है,ताकि पूरे सन्तनगर को मातृभाषा की प्रेरणा जागृत की जा सके साबुमल रीझवानी :- जोनल चेयरमैन अखिल भारत सिंधु बोली,एवं साहित्य सभा

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- अखिल भारत सिन्धी बोली ऐ साहित्य सभा,दिल्ली साहित्य सभा मनाएगा विश्व मातृभाषा दिवस 21 को...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com