अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.पी देवानी की सहमति से प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी द्वारा लगातार प्रदेश की शाखाएं बढ़ाने की श्रंखला में अब सीहोर और शुजालपुर में भी अध्यक्षों को मनोनीत कर 2 शाखाओं को और स्थापित किया गया है। सीहोर में पंचायत अध्यक्ष रमेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से रतन आसुदनी सीहोर को अध्यक्ष मनोनीत कार्यकारिणी बनाने की स्वीकृति दी है वही, आसवानी ने शुजालपुर में वरिष्ठ समाजसेवी उत्कृष्ट कार्यकर्ता गुलाब राय मोहननी को अखिल भारतीय सिंधी समाज के अधीन शाजापुर शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर संत नगर पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी एवं नानक दादलानी उपस्थि थे। दोनों शाखाओं के अध्यक्षों को नानकराम आनंद खुशी राम आचार्य, सुरेश जसवानी, हीरोनंद लालवानी, सिंधी पंचायत सीहोर के अध्यक्ष रमेश आहूजा ने भी बधाई दी है।
इस अवसर पर संत नगर पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी एवं नानक दादलानी उपस्थि थे। दोनों शाखाओं के अध्यक्षों को नानकराम आनंद खुशी राम आचार्य, सुरेश जसवानी, हीरोनंद लालवानी, सिंधी पंचायत सीहोर के अध्यक्ष रमेश आहूजा ने भी बधाई दी है।
कृपया समाचार (प्रदाशनार्थ)
भवदीय
*(जगदीश आसवानी)*
0 Comments:
Post a Comment