728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- भाजपा गुरुनानक के बूथ विस्तारक योजना का 2445 सदस्य बनाकर किया कार्य सम्पन्न।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- भाजपा गुरुनानक के बूथ विस्तारक योजना का 2445 सदस्य बनाकर किया कार्य सम्पन्न।


गुरुनानक मण्डल ने बूथ समिति-पन्ना प्रमुख , पन्ना समिति के 2445 सदस्य बनाए।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशल संगठक कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय बूथ विस्तारक योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन के निर्देश पर भाजपा गुरुनानक मण्डल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने  मण्डल के 4 वार्डो के 59 मतदान केंद्रों पर प्रवास कर बूथ समिति गठन करने के साथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके संवाद कर समितियों का गठन कर समिति ऑनलाइन एवं ऑफलाइन समिति गठन का कार्य पूर्ण किया, मण्डल के 59 मतदान केन्दों पर 2445 सदस्यों को बूथ समिति एंव पन्ना प्रमुख पन्ना समिति में जोड़ा गया । इस अवसर पर अलग-अलग मतदान केंद्रों पर बूथ विस्तारक, समितियों के कार्यकर्ताओं के साथ आदि के साथ  शैलेन्द्र निगम , सुनील सराठे, विष्णु राजपूत,मुकेश सोलंकी, बाबा ठाकुर,यतीन मकवाना, रामसेवक चौरसिया, नरेंद्र ठाकुर, रामजीवन मकोरिया,आलोक भदौरिया , कैलाश हिरबे, सुकांति ठकुरिया, राजकुमारी, मालती सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- भाजपा गुरुनानक के बूथ विस्तारक योजना का 2445 सदस्य बनाकर किया कार्य सम्पन्न। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com