AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- यूक्रेन हमले पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया.....
केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल.....यूक्रेन हमले पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया.....यक्रेन में स्थिति अभी खराब है और जो भी हमारे भारतीय नागरिक हैं......उन्हें भारत वापस लाने पर हमारी सरकार लगी है आज भी हमने विमान भेजा है....हमें विश्वास है सकुशल हमारे भारतीय नागरिक भारत वापस आएंगे.....यूक्रेन मामले पर ज्योतिराजे सिंधिया का बयान जहा तक यूक्रेन में स्थिति की बात है भारत सरकार कटिबद्ध हैं कि हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा पुर्ण रूप से की जाए पिछले कई दिनो से जो लोग इच्छुक थे यूक्रेन से वापस आने के लिऐ फ्लाइट्स चलाई गई है एयर इंडिया के द्वारा आज भी फ्लाइट यूक्रेन के लिऐ रवाना हो गई है 3 घंटेकी फ्लाइट के बाद जब घटनाएं शुरू हुई यूक्रेन में तो हमको बताया गया है एयर स्पेश पूर्ण रूप से बंद किया गया है नोटा एम इशू किया गया है जो होता है नोटिस टू आर्मी और इसलिए फ्लाइट को वापस भारत की तरफ घूम कर वापस आना पड़ा हम लोग कटिबद्ध हैं कि हमारे देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए मेरी विदेश मंत्री से भी मेरी चर्चा हुई है जो स्थिति हैं उसका पल पल का जायजा ले रहे हैं और जब स्थीति नियंत्रण में आएगी शीघ्र एयर बेस वहा खोला जाएगा हमारी फ्लाइट की शुरुवात दुबारा हम लोग करेंगे।
0 Comments:
Post a Comment