AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अप्रेल से विद्यार्थियों हेतु खुलेगा विद्यासागर पब्लिक स्कूल प्रवेश प्रारम्भ........
शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यासागर पब्लिक स्कूलए जो कि आईण्एसण्ओण् प्रमाणित हैए में आगामी शिक्षा सत्र हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं। उपरोक्त जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाघ्यापिका हर्षा चांदवानी ने बताया कि चूंकि कोरोना वायरस की तीव्रता काफी कम हो गई है और बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बेहतर साबित हुई हैए अतरू प्री.प्राइमरी स्कूल आगामी सत्र ;2022.23द्ध से फिर से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यासागर पब्लिक स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों को कई प्रकार की सुविधाएं और लाभ प्राप्त होंगे। एकमुश्त प्रवेश शुल्क राजधानी के अन्य अच्छे स्कूलों की तुलना में एक चौथाई है। शिक्षण शुल्क भी न्यूनतम है। ज्ञळ.प्प् के बादए छात्र नवनिध हासोमल लखानी और मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेते हैं तो छात्रों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि ये दोनों स्कूल भी शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा चलाए जाते हैं। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त और आईएसओ प्रमाणित इन स्कूलों में कक्षा एक में स्वतरू निरूशुल्क प्रवेश अद्वितीय है। अन्यथा सीबीएसई स्कूलों में प्रवेश पाना बहुत मुश्किल होता है।विद्यासागर स्कूल की शिक्षिकाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। स्कूल में उनका चयन उनके मातृ स्वभावए धैर्यए शिष्टताए धाराप्रवाह अंग्रेजी और पवित्र संस्कारों पर आधारित हैए जो कम उम्र में छोटे बच्चों के लिए आवश्यक है। शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों का आधार सशक्त बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाता है ताकि वे बाद में सीबीएसई पाठ्यक्रम का सामना कर सकें। स्कूल गतिविधि आधारित शिक्षाा प्रदान करने पर केंद्रित है। स्कूल में ढेर सारे खिलौनेए स्लाइडए झूलेए जंपिंग स्टेशन उपलब्ध हैं ताकि स्कूल छात्रों को आकर्षित करे और उन्हें स्कूल में बहुत खुशी महसूस हो और सीखना मजेदार हो जाए।विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी गतिविधियाँ और खेल शिक्षकों की देखरेख में किए जाते हैं ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। विद्यार्थियों को फोनेटिक्स आधारित शिक्षण दिया जाता है ताकि शुरुआत से ही अंग्रेजी के सही उच्चारण के साथ उनके पढ़ने और वर्तनी के नियमों के साथ लिखने में सुधार हो सके। विद्यर्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पूरे वर्षए स्किटस ;नाटकए डांस आदिद्धए कविता पाठए भाषण आदि आयोजित किये जाते हैं। साथ ही आशीर्वाद सत्र आयोजित किए जाते हैं जिसमें श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी पालकों और छात्रों को पवित्र संस्कार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। वीपीएस राजधानी का पहला आईएसओ प्रमाणित प्री.प्राइमरी स्कूल है। स्कूलए इन नन्हे.मुन्ने विद्यार्थियों को महिला परिचारकों वाली स्कूल की आरामदायक बसों द्वारा लाने.ले जाने की सुविधा कम शुल्क पर प्रदान करता है।कुल मिलाकर उपनगर का यह एक उत्कृष्ट प्री.प्राईमरी स्कूल है। सीटें सीमित हैंए अतरू प्राध्यानापिका ने पालकों से अपेक्षा की है कि वे अपने बेच्चों हेतु शीघ्र प्रवेश लें। प्रवेश ष्पहले आओए पहले एडमीशन पाओष् के सिद्धांत पर दी जाएगी। बताया गया कि यद्यपि फीस अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र से देय होगी किंतु पालक जैसे ही बच्चे का एडमिशन कराएंगेए उसकी ऑनलाइन पढ़ाई तुरंत शुरू कर दी जाएगी। इस हेतु अलग से कोई फीस न ली जाएगी। प्री.नर्सरी से केण्जीण्.2 तक की एडमिशन खुली हुई है जिसके लिए स्कूल की वेबसाइट
0 Comments:
Post a Comment