728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन व अभा सिंधी समाज ने किया स्वागत।

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन व अभा सिंधी समाज ने किया स्वागत।


भारत दर्शन रामायण यात्रा ट्रेन का हुआ संत हिरदाराम नगर स्टेशन आगमन सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन व अभा सिंधी समाज ने किया स्वागत।भोपाल। राजधानी भोपाल और खासतौर पर संत हिरदाराम नगर के बाशिंदों के लिए यह अच्छी खबर है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। इस ट्रेन की सौगात संत हिरदाराम नगर को मिली है। बुधवार को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंची जहां संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन एवं अभा सिंधी समाज के पदाधिकारी वासुदेव वाधवानी, कन्हैयालाल ईसरानी, जगदीश आसवानी एवं सुरेश जसवानी ने ट्रेन के रतलाम मण्डल के चालक रामरूप मीणा तथा रेवंतीलाल मीना व यात्रियों का हारफूलों से जोरदार स्वागत किया। स्टेशन अधीक्षक शकील अहमद अंसारी की मौजूदगी में यह ट्रेन अपने निर्धारित समय लगभग सवा तीन बजे यहां पहुंची।विभिन्न प्रांतों के यात्री सवार थे ट्रेन सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि हालांकि यह ट्रेन साबरमती से रवाना हुई है, लेकिन इसमें अलग अलग प्रांतों के लोग सवार मिले। इन यात्रियों का भी  जसवानी के अलावा वासुदेव वाधवानी, कन्हैयालाल ईसरानी एवं जगदीश आसवानी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।संत नगर के बाद विदिशा स्टापेज 22 फरवरी को साबरमती स्टेशन से दोपहर एक बजे रवाना होकर,वड़ोदरा, गोधरा, मेघनगर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, के बाद बुधवार अपरान्ह संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहंुंची। इसका भोपाल स्टापेज न होकर संत हिरदाराम नगर के बाद सीधे विदिशा स्टापेज रखा गया है। इसके बाद गंजबासौदा, बीना, ललितपुर एवं शझाँसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 17 दिनों की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुरी, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग राज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी एवं रामेश्वरम के मंदिरो का दर्शन कराया जाएगा।रेलवे का माना आभार इधर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन, अभा सिंधी समाज के प्रकाश मीरचंदानी, रमेशलाल आसवानी, एनडी खेमचंदानी, सुरेश जसवानी, डा. सीपी देवानी, जगदीश आसवानी, शेट्टी चंदनानी, कन्हैयालाल ईसरानी, दिनेश वाधवानी आदि ने भारत दर्शन रामायण ट्रेन का स्टापेज संत हिरदाराम नगर रखे जाने के लिए रेल मंत्री, स्थानीय सांसद, विधायक आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है।हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचने पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन एवं अभा सिंधी समाज ने यात्रियों व चालक दल का किया स्वागत 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, कपड़ा एसोसियेशन व अभा सिंधी समाज ने किया स्वागत। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com