AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रवेश की आंगनबाड़ियों में सघन पोषण पखवाडे का उद्घाटन हुआ
सघन पोषण पखवाडे का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रवेश की आंगनबाड़ियों में आज से सघन पोषण पखवाडे का उद्घाटन हुआ। 15 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले इस पखवाडे़ में प्रतिदिन बच्चों को सुपोषण भरी सामग्री प्रदाय की जायेगी।मोतिया पार्क परियोजना अधिकारी मृदुल मालवीय भाजपा नेता महेश खटवानी, भाजपा नेता गुलाब जेठानी की उपस्थिति में सी.एफ.आई. संस्था द्वारा 12 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्टील की टंकियां दी गई इस अवसर पर लीना थारथराटे सी.एफ.आई. के फिल्प्सि हरिओम डा. प्रीति नायर, भारती मेडम कला रजक ज्योति कन्नोजिया पुष्पा उपाध्यक्ष उपस्थित थी इस अवसर पर बच्चों का वजन भी किया भाजपा नेता गुलाब जेठानी और महेश खटवानी द्वारा गोद ली गई आंगनबाड़ी के बच्चों को फल वितरित किए।
0 Comments:
Post a Comment