AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में संत रविदास जयंती हर्षाेउल्लास से मनाई गई।
नई राह दिखाकर हमारे सभी संशय मिटाता है।ज्ञान के सागर से भरा हुआ, बस वही गुरू कहलाता है।मिठी गोबिन्दराम पब्लिक विद्यालय में मध्ययुगीन संतों में विशिष्ट, दार्शनिक, कवि एवं समाज सुधारक के रूप में प्रसिद्ध संत रविदास जी की जयंती पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई।इस आयोजन का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में कर्मनिष्ठा, सद्भाव, बंधुत्वता, समानता, नैतिक उच्चता जैसे मानवीय गुण जागृत करना रहा।इस अवसर पर संस्थान प्रमुख परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानंचंदानी, सचिव ए.सी.साधवानी, प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबाणी, अकादमिक डायरेक्टर जयश्री मूर्ति, प्राचार्या वर्षा त्रिपाठी, संत हिरदाराम मेडिकल काॅलेज आॅॅफ नैचुरोपैथी एवं योगिक साइंसेस प्राचार्य हीमांशु शर्मा, संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट डायरेक्ट आशीष ठाकुर, विद्यालय प्राचार्य, डाॅ. अजय कांत शर्मा, उपप्राचार्या रीटा गुरबानी, काॅर्डिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।संस्थान प्रेरणापुरूष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ
ने समस्त विद्यालय परिवार को रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि रविदास जी सच्चे समाज सुधारक, प्रखर कवि रहे हैं उनका जीवन दर्शन और सिद्धांत हमें सीख देते हैं कि मनुष्य जन्म से नहीं अपितु अपने कर्मों से सम्मान, श्रेष्ठता और विशिष्टता प्राप्त करता है। अतः आतंरिक सक्षमताओं और नैतिक मूल्यों की व्यावहारिता पर अवश्य ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। कर्तव्य निष्ठता ही जीवन को सार्थकता प्रदान करती है इसे सदैव आवगत करें। इस दिवस की सार्थकता तभी पूर्ण होगी जब हम सभी जाति, वर्ग, धर्म, असमानताओं का खंडन करेंगे।
0 Comments:
Post a Comment