AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गोवा में होने बाले 16 से 18 मार्च अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जगदीश आसवानी परिवेशक (प्रभारी) नियुक्त।
अखिल भारतीय सिंधी समाज के गोवा में होने बाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए मध्यप्रदेश अखिल भारतीय सिंधी समाज के उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी को परिवेशक (प्रभारी) नियुक्त किया गया है प्रांतीय अध्यक्ष सीपी देवानी व प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि संस्था का द्विवार्षिक सम्मेलन 16से 18 मार्च गोआ में आयोजित किया गया है। जिसमें पूरे देश से लगभग 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें संस्था का लेखा-जोखा व संपन्न किए गए कार्यों का विवरण पेश किया जाएगा।समाज की समस्याओं व ज़रूरतों पर चर्चा कर उनके हल के लिए सुझाव लेकर उनके क्रियान्वयन के लिए कदम उठाए जाएंगे।गोवा आयोजन का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकरलाल नागरानी एवं राष्ट्रीय सलाहकार मुरलीधर बलवानी की देखरेख में किया जा रहा है। जल्द ही पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रतिनिधियों को प्राप्त करवाई जाएगी।इधर परिवेषक (प्रभारी) बनाए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व एवम प्रदेश अध्यक्ष का आभार माना है और कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा परिवेशक (प्रभारी) बनाए जाने पर अनेक संगठनों एवं समाजसेवियों ने बधाई दी है जिसमें हुजूर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा जी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सी. पी देवानी जी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, हीरानंद लालवानी, सुरेश जसवानी, पूर्व सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबूमल रीझवनी, विष्णु गेहानी, भोपाल के अध्यक्ष सुरेश चंदानी, महासचिव घनश्याम जगवानी, सीहोर जिले के अध्यक्ष रतनलाल आसुदानी, संत नगर के अध्यक्ष किशोर आहूजा, रमेश वाधवानी, नीलकंठ वाधवानी, हरीश बिनवानी, शेट्टी चंदनानी आदि ने बधाई दी।।
0 Comments:
Post a Comment