AJAY CHOUKSEY M 9893323269
गांधीनगर :- घर चलो अभियान से कांग्रेस ने 400 नए सदस्य बनायें।
कल निकलेगी रैली और रविवार को वार्ड-6 में होगा अभियान का भव्य समापन- कैलाश मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, गाँधी नगर (एयरपोर्ट रोड) द्वारा घर चलो- घर घर चलो, सदस्यता एवं जनसंपर्क अभियान कई दिनों से चलाया जा रहा है, जिसमें 400 से अधिक नए सदस्य बनाए गये, जिसके अंतर्गत विगत दिवस सर्वप्रथम वार्ड- 1 शिवाजी वार्ड, गाँधी नगर एवं वार्ड- 2 अयप्पा मंदिर, सीटीओ के आसपास के क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि रविवार को वार्ड-6 के ग्राम लाउखेड़ी में घर चलो- घर घर चलो अभियान का भव्य समापन भी होना प्रस्तावित है। प्रभारी आनंद सबधाणी ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के जन्मोत्सव 28 फरवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव ओम यादव द्वारा सेवा संकल्प लेकर लालघाटी चैराहे से दोपहर एक बजे से श्यामला हिल्स दिग्विजय सिंह के बंगले तक भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी एवं बंगले पर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटा जाएगा। रैली प्रारंभ होने के पूर्व हलालपुरा गाँव में बच्चों को लंचबॉक्स वितरित किए जाएँगे एवं लालघाटी चैराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब जनता की सेवा का संकल्प लेकर कार्यकर्ताओं से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। इस अभियान में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा, हुज़ूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी, एनएसयूआई सचिव अनिल मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सबधाणी, ब्लॉक महासचिव जीतू बलुआ, एक्स सर्विसमैन सोडी, सोनू तोमर, कैप्टन कोरियन, रमेश शाक्य, ओम यादव, राजकिशोर विश्वकर्मा, दिनेश केवट, हेमलता यादव, संगीता मीना, राजेश लोहट, शाहिद लाला, किशोर साधवानी, धीरज गोस्वामी, आनंद सिंह, अजय हटे शिवम, सहदेव पारुचे, सोनू मेहरा, प्रदीप सिंह, वैभव कुमार, नितिन दुबे, महेश कुशवाह, हेमंत मोटवानी, आयुष दुरेटे, मोंटी, चैहान, तुलसी पटेल, कल्याण सिंह, संजय माली, आसिफ खान, विवेक जैन, आयुष शर्मा, सुश्री शबनम खान, केवल राम, जीशान खान, हिमांशु अवस्थी, नितिन अली एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment