AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में ई-टाईम टेबल पर वेबटाॅक का आयोजन।
गुरूवार, दिनांक 24 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के ािक्षा संकाय द्वारा ई-टाईम टेबल विषय पर वेबटाॅक का आयोजन किया गया। इस वेबटाॅक में विषय विषेषज्ञ के रूप में प्रो. मंजू देवनानी, सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर साइंस विभाग उपस्थित थीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि वर्तमान समय में गूगल एप्स महत्वपूर्ण माध्यम हैं। षिक्षा के क्षेत्र में केनवा एप्स की उपयोगिता को बताते हुए उन्होंने कहा कि यह वेबटाॅक षिक्षा के क्षेत्र में उपयोगी कार्यों हेतु महत्वपूर्ण दिषा निर्देष एवं सहयोग प्रदान करेगी। कोविड की विषम परिस्थितियों के दौरान आॅनलाईन माध्यमों की उपयोगिता विषेष रूप से बढ़ी है। अतः यह हमारे ज्ञान अर्जन हेतु आवष्यक है। विषय विषेषज्ञ प्रो. मंजू देवनानी ने बताया कि वर्तमान समय में आॅनलाइन माध्यमों की आवष्यकता और उपयोगिता बढ़ गई है, जिसमें मुख्य रूप से टाईम टेबल कैसे बनाया जाए, इसकी आवष्यकता को क्रमबद्ध तरीके से सविस्तार बताया कि गूगल पर सर्च करके केनवा एप्स को डाउनलोड किया जा सकता है और जी-मेल से लोगिन कर सकते हैं। इसके द्वारा हम टाईम टेबल, बेनर, फोटो फाइल, ग्रींिटंग कार्ड, शादी कार्ड को आकर्षक रूप में बना सकते हैं। सैद्धांतिक पक्ष के साथ प्रायोगिक पक्ष को प्रभावी ढंग से बताया जिसमें समय-सारणी की डिजाइनिंग, रंग संयोजन, अक्षरों की बनावट प्रमुख थीं और इसे आॅनलाइन भेजने के लिए एवं प्रभावषाली बनाने के लिए ऐनीमेषन का भी प्रयोग करना सिखाया। कार्यक्रम के अंत मंे छात्राओं की जिज्ञासाओं के समाधान भी किए गये।कार्यााला की रूपरेखा एवं विषय विोषज्ञ का परिचय डाॅ. सुनीला चैबे, विभागाध्यक्ष, ािक्षा संकाय द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त ािक्षा संकाय को हार्दिक बधाई दी। सभी छात्राओं के लिए यह सत्र ज्ञान और ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।
0 Comments:
Post a Comment