AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का कैम्पस में चयन
मंगलवार, दिनांक 08 फरवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा सी.एस.जी. इंटरनेषनल में टेक्निकल सपोर्ट एनालिस्ट ग्रेड पद पर चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चयन प्रक्रिया में एच.आर. एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार मुख्य बिन्दु थे। इस पद हेतु संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की दो छात्राएं कु. नेहा शादिजा़ एवं कु. भूमि जैन, बी.सी.ए. तृतीय वर्ष का चयन हुआ। छात्राओं को इस पद हेतु 6 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज प्राप्त हुआ है।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम एवं लगन से छात्राएं जीवन की बाधाओं को पार करके सफलता प्राप्त कर सकती है।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कैम्पस चयन की सफलता हेतु समस्त टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment