AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के प्रयास रंग लाए नानकराम वाधवानी पगड़ी रस्म हाल का काम फिर शुरू
भोपाल। अगर पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी से प्रयास किए जाएं तो कोई भी काम असंभव नहीं है। विकास एवं समस्याओं के निराकरण को समर्पित यहां की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने जहां पूर्व में 8 करोड़ की लागत से तीन आदर्श मार्ग, 7 करोड़ से विश्रामघाट की सौगात यहां के निवासियों को तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा के माध्यम से उपलब्ध करवाई है, वहीं विकास की एक कड़ी 2 करोड़ की लागत से पगड़ी रस्म हाल जिसका निर्माण आधे में छूट गया था, आलोक शर्मा एवं विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से फिर से प्रारंभ हो गया है।1.63 करोड़ से शुरू हुआ निर्माण पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि संत हिरदाराम नगर के वरिष्ठ समाज सेवी, मीसाबंदी एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) स्व. नानकराम वाधवानी के नाम से वन ट्री हिल्स क्षेत्र में पुराने गैस दावा अदालत भवन को तब्दील कर जिस पगड़ी रस्म हाल का भूमि पूजन तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने उस समय के एमआईसी सदस्य कृष्ण मोहन सोनी, वरिष्ठ समाज सेवी हीरो ज्ञानचंदानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारामानी, सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी, महासचिव सुरेश जसवानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष साबूमल रीझवानी एवं नव युवक सभा अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी व अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ 8 मार्च 2019 को भूमि पूजन किया था, का निर्माण कार्य कुछ माह के बाद बंद कर दिया गया था। यह काम फिर से प्रारंभ हो, इसके लिए सिंधी सेन्ट्रल पंचायत लगातार प्रयासरत थी, और अंततः बीते साल आलोक शर्मा एवं विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से नगर निगम ने 1.63 करोड़ की राशि स्वीकृत की, और बीते दिनों पगड़ी रस्म हाल का निर्माण फिर से प्रारंभ हुआ है।
0 Comments:
Post a Comment