AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विश्व मातृभाषा दिवस आज मनाया जायेगा संत नगर में......
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में विश्व मातृभाषा दिवस के अधीन हिंदी मातृभाषा के संवर्धन हेतु राष्ट्रीय साहित्य अखिल भारत सिंधी समाज बोली एवं साहित्य सभा के तत्वधान में राज्य स्तर सिंधी साहित्य अकादमी के सहयोग से ख्याति प्राप्त अनेक कलाकारों एवं शाला के विद्यार्थीयों द्वारा लोकगीत संगीत एवं नृत्य पेशकर मातृभाषा के उत्थान में आज प्रातः 12:00 बजे धूम मचाएंगे नंदवानी भवन के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम धार्मिक गुरु बाबा रामदास उदासीन के साहित्य में संपन्न होगा। वर्षों में अकादमी के निर्देशक राजेश कुमार वाधवानी, हीरो भाऊ ज्ञानचंदानी तथा शिक्षाविद विष्णु गेहानी मंच की शोभा बढ़ाएंगे।राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.पी देवानी उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने इस गरिमा आयोजन में उपस्थित रहकर समाज एवं राष्ट्र की शान बढ़ाएं की अपील की है।
0 Comments:
Post a Comment