AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- इंसान भगवान द्वारा बनाये गए है और सभी को समान अधिकार है:- जगदीश आसवानी
अखिल भारतीय सिन्धी समाज सन्तनगर इकाई ने भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जरूरत मंदो की सेवा का कार्य प्रारंभ कर दिया है,सन्त रविदास जी की जयंती पर अखिल भारतीय सिन्धी समाज ने हेमुकलानी स्टेडियम में जरूरत मंद लोगो को कम्बल व 1 माह का राशन वितरीत किया यह कार्य सन्तनगर इकाई के माध्यम से किया गया जिसमें अखिल भारतीय सिन्धी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि संत रविदास जी के विचार थे की ‘भगवान् ने इन्सान को बनाया है, न की इन्सान ने भगवान् को’ इसका मतलब है, हर इन्सान भगवान द्वारा बनाया गया है और सबको धरती में समान अधिकार है. संत गुरु रविदास सार्वभौमिक भाईचारे और सहिष्णुता के बारे में लोगों को विभिन्न शिक्षायें दिया करते थे,उनकी जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि जरूरत मंदो की मदद करके दी,इस खास मोके पर मुख्यतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी पी देवानी,मुरलीधर बलवानी,काका घनस्याम दास, भोपाल अध्यक्ष सुरेश चंदानी, घनस्याम जगवानी, हुकूमत राय हेनानी,अनील तुलसानी,सन्तनगर ईकाई के अध्यक्ष किशोर आहूजा,रमेश वाधवानी,शेट्टी चंदनानी मनीष मनवानी,प्रेम दादलानी,हरीश रामचंदानी, महेश रूपानी,गुलाब जेठानी,नितिन दादलानी,,प्रभुदास मूलचंदानी, रविनारायन सतानी,मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment