728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- युवामोर्चा ने याद किया पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि....

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- युवामोर्चा ने याद किया पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि....


भारतीय जनता युवामोर्चा सन्तनगर मंडल द्वारा कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत की 3 री बरसी पर युवामोर्चा महामंत्री मिक्की दास के नेतृत्व में हेमू कालानी चौराहे बसस्टैंड पर युवामोर्चा एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि करके व मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन किया व सच्ची श्रद्धांजलि दी,कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामबंसल,जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदनी,मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,वरिष्ट नेता चंदु भैया,उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी,मनीष बागवानी, सुमित आहूजा,लवीन मनसुखानी, किशन अच्छानी,शेट्टी चंदनानी,ललित रायचंदण्डनी,घनस्याम पांडे,हर्षितदुवे,राजेश लालवानी,शंकर मेघानी,शिला शमनानी, मुस्कान,राकेश चंद्रवंशी,राजेश पेसवानी,युवामोर्चा से आकाश राजपूत,मनोज बग्गन,हिमांशु चौकीकर,महेन्द शर्मा,सुनील जाटव,संदीप रजक,हितेश लिलानी,सलमान अली,शुभम नागर,प्रदीप मेवाड़ा,प्रदीप सबनानी, सोनू यादव,शनी गिदवानी,,संपत राव कार्यक्रम का संचालन युवामोर्चा उपाध्यक्ष विक्की बांगड़े ने किया व कार्यक्रम का आभार युवामोर्चा उपाध्यक्ष रामुकेवट ने किया

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- युवामोर्चा ने याद किया पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com